दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा: CM योगी
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी है, सर्कार उन्हें घर पहुंचने के लिए श्रमिक ट्रेन चलवा रही है , इसी बीच CM योगी ने मजदूरों से अपील की है कि वो पैदल न चलें, सरकार उन्हें वापस लाने के प्रयास में लगी है, सीएम योगी ने कहा कि मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन आज महाराष्ट्र के नासिक से चलकर यूपी पहुंच रही है।
Lockdown 3.0: रेड जोन में क्या करने की है अनुमति और क्या करने की मनाही, ये रही पूरी लिस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि वापस आने वाले सभी लोगों का मेडिकल चेकअप, क्वारनटीन में भेजने का काम किया जाएग,. सीएम ने कहा कि मेरी मजदूरों से अपील है कि पैदन ना चलें, जहां हैं वहीं रहें, मैं आश्वासन देता हूं कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी,उन्होंने कहा कि 5-10 किमी पैदल चला जा सकता है, लेकिन हजार किमी नहीं चला जा सकता है। इससे उन्हें भी तकलीफ होगी और कोरोना संक्रमण के भी खतरे भी बढ़ेंगे।
लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए राहत, सरकार अब इन 6 रूटों से चलवाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
यूपी के सीएम ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है.,यूपी में 10 लाख लोगों के शेल्टर रूम में रहने और क्वारनटीन करने की व्यवस्था सरकार ने की है, जो दूसरे राज्यों से आएंगे उन्हें वहां रखा जाएगा।