दिल्ली में बीते कई दिनों से CAA विरोध ने हिंसक रूप ले लिया है और इस हिंसा में कई लोग अपनी जान गवा बैठे हैं। लेकिन रविवार को दिल्ली में दंगे होने की अपवाह फैली। अफवाह के बाद मौजपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लोग दुकानें बंद कर घर जाने लगे और कैसे भी कर के उस इलाके से निकलने को लोग उतारू थे।

पुलिस ने भी इस इलाके में गश्त तेज कर दी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। दरअसल पुलिस के अनुसार ये अपवाह सोशल मीडिया के जरिए फैली थी। पुलिस ने अब सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रखी है और उन लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अपवाह या हिंसा से जुड़े कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं।

वजह थी ये
‘इंडिया टुडे’ के संवाददाता के अनुसार दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे और पुलिस ने पकड़ा और पुलिस के आने से भगदड़ मची। जिस से लोगों के बीच ये अपवाह फ़ैल गई कि फिर से दंगे होने वाले हैं।

दिल्ली पुलिस ने की शांति की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है और किसी भी तरह की अपवाह पर भी ध्यान ना देने के लिए कहा है। हर जगह पुलिस ऑफिसर गश्त दे रहे हैं।

मेट्रो स्टेशन बंद होने से अपवाहों को मिली आग
दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कुछ देर के लिए तिलक नगर, सूरजमल स्टेडियम, नांगलोई, तुगलकाबाद, बदरपुर, उत्तम नगर वेस्ट और नवादा मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे। इस से अपवाहों को और आग मिली।

Related News