नागरिकता संसोधन कानून को लेकर एएमयू में हुए हिंसा के बाद अब जेएनयू हिंसा को भी लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कोई इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताता है तो कोई इसके पीछे कांग्रेस का। लेकिन इसके पीछे वास्तविक हाथ किसका है इसे कोई नहीं जानता। हालांकि कांग्रेस नेता एवं प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस हिंसा के पीछे गृहमंत्री अमित शाह का हाथ बताया है।


सुरजेवाला ट्वीट कर कहा कि, ''जेएनयू हमले से साबित होता है- जेएनयू कैंपस पर हमला पूर्व नियोजित था। हमले में जेएनयू प्रशासन का समर्थन था। गुंडे बीजेपी के थे. छात्रों / शिक्षकों को पीटा गया था और दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही। क्या यह गृह मंत्री के मौन समर्थन के बिना हो सकता है?''


आपको बता दें कि जेएनयू में गत रात जमकर हंगामा हुआ था, जिस दौरान हिंसा भी जमकर हुआ। इस हमले में कई छात्र औऱ छात्रा घायल हो गए, जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेता उन घायलों का हालचाल लेने एम्स पहुंचे।

Related News