पिता के निधन के बाद आशा पासवान यानि रामविलास की पहली पत्नी की छोटी बेटी ने कहा हम पापा से मिलना चाहते थे, लेकिन मैडम ने मना कर दिया। मैडम कौन, ये पूछने पर आशा कहती हैं - छोटी मां। यानि रीना पासवान।

आगे कहती हैं- पहले उन्हें छोटी मां कहती थी, लेकिन अब मन नहीं करता। पापा हम सबको माला की तरह एकसाथ जोड़कर रखना चाहते थे, लेकिन मैडम ने हमें जानबूझकर उनसे दूर किया। पापा की तबीयत खराब है, ये जानकर मैं और मेरे पति उनसे मिलने जाना चाहते थे। लेकिन फोन किया तो मैडम ने कहा - लॉकडाउन है, कहां आओगी। आंखों में आंसू लिए आशा कहती हैं - हमने तो फ्लाइट की टिकट भी ले ली थी।


रामविलास पासवान की बेटी, आशा पासवान की उम्र 46 साल है। वो कहती हैं - मेरी तबियत इन दिनों थोड़ी खराब रहती है। 6 महीने पहले और ज्यादा खराब थी। मैं इलाज के लिए दिल्ली गई थी। वहीं पापा मिलने आये थे। मेरी हालत देखकर रोने लगे थे। उन्हें हमारी चिंता हमेशा रहती थी। हमें एकसाथ जोड़कर रखना चाहते थे।

Related News