भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने राजनीति में आने की संभावना पर विराम लगा दिया उन्होंने कहा कि वे राजनीति में नहीं आएंगे वह किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है किसानों के हक की सरकार अनसुनी करती है तो पूरे देश में एक बार फिर से आंदोलन होगा।

किसान टिकैत ने राजधानी जयपुर में 5 वे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि किसान किंग नहीं किंग मेकर होते हैं लोगों के हित में उन्हें आंदोलन होते रहने चाहिए टिकट ने कहा कि मोदी सरकार ने हाल अभी तीन कानून ही रद्द किए हैं किसान संगठनों की अन्य मांगे बरकरार है किसानों की एकता की वजह से ही मोदी सरकार को झुकना पड़ा और किसान नेता ने कहा कि यूपी विधानसभा में राज्य का किसान उसी को वोट देगा जो उसे फायदा देगा।

योगी सरकार ने किसानो की मांगों की अनदेखी की है इसलिए यूपी का किसान योगी सरकार से नाराज है टिकैत ने दावा किया कि यूपी का किसान भाजपा को वोट नहीं देगा यूपी में भाजपा की हार तय है कि टिकैत ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक बताया उन्होंने कहा कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ओवैसी बीजेपी वालों का 'चचा जान' है वह यूपी में भाजपा की मदद करेगा ओवैसी के आने का मतलब है भाजपा की मदद करना।

Related News