इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की भजन लाल सरकार एक्शन में आ गई है। अब सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों की जांच करवाने की ओर बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत सरकार में हुए दो बड़े घोटालों से जुड़ी फाइल तलब की है।

भाजपा सरकार ने प्रदेश में लगभग 1600 करोड़ के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग घोटाले और लगभग एक हजार करोड़ रुपए के ही जल जीवन मिशन घोटाले की जांच करवाने की कवायत शुरू कर दी है। सीएम भजन लाल ने इन घोटालों की जांच राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से करवाने के साथ ही सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लेने पर विचार कर रहे हैं। आगामी दिनों में इस संबंध में अधिकारिक निर्णय हो सकता है।

इसके तहत अब भाजपा सरकार निशाने पर डीओआईटी घोटाले में वित्त एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा और जल जीवन मिशन घोटाले में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल आ गए हैं।

PC: news24online

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News