जयपुर। राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है।

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सोमवार को टोंक में आयोजित लोकसभा कार्य योजना बैठक एवं विस्तारकों की बैठक में राजेन्द्र राठौड़ ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस बैठक में टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद, विधायकगण एवं भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इस बैठक में उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ साथ एमपी के कांग्रेस नेता कमलनाथ को भी निशाने पर लिया।

इस दौरान राठौड़ ने कहा की 13 जिलों के लाखों लोगों के लिए यह स्वर्णिम क्षण है। राजेन्द्र राठौड़ ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)को लेकर पांच साल तक जमकर राजनीति की। इसी कारण ये योजना शुरू नहीं हो पाई। अब जल्द ही परियोजना पर काम शुरू होगा। राठौड़ ने कहा की मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ईआरसीपी योजना पर आपत्ति जताते हुए एनओसी नहीं दी, जिसके कारण इस योजना को लागू होने में देरी हुई।

PC: thinq360

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News