Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल ने अब इस लोगों को साफ-साफ शब्दों में दे दी है ये चेतावनी
जयपुर। राज्य सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले पेपरलीक माफिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये बात गुरुवार को जयपुर स्थित ओटीएस निवास से कृषि उपज मंडी समिति, बूंदी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 76.69 करोड़ रुपए की लागत से रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर वृहद परियोजना (विस्तार चंबल भीलवाड़ा परियोजना) के लोकार्पण समारोह को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन माह के समय में ही पेपरलीक में संलिप्त अपराधियों की सांठ-गांठ को उजागर करते हुए बड़़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बड़े से बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति भी ये जान ले कि अगर उसने फर्जीवाड़े से अपने रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिला दी है तो सरकार उसे अब नहीं छोडऩे वाली।
कानून का हाथ उन तक पहुंचेगा और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर वृहद परियोजना का लोकार्पण किया।
PC: dipr.rajasthan