Rajasthan: अब इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बन चुके हैं। हालांकि अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है। इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से कवायत शुरू कर दी गई है। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस संबंध में भाजपा शीर्ष नेतृत्व से चर्चा हो चुकी है। वह रविवार को दिल्ली में थे।
खबरों के अनुसार, राजस्थान में अब 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं। वहीं कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो अब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ, सिद्धि कुमारी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, हीरालाल नागर, फूलसिंह मीणा, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल खंडार, शत्रुघ्न गौतम, जोगेश्वर गर्ग, महंत प्रतापपुरी, अजय सिंह किलक, भैराराम सियोल, संजय शर्मा, श्रीचंद कृपलानी, जवाहर सिंह बेडम, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हेमंत मीणा, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास आदि नेता मंत्री बन सकते हैैं।
वहीं कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है। अभी तक सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ग्रहण कर चुके हैं।
PC: outlookindia