जयपुर। आखिर राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रियों के विभागों के अनुमोदन प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी ओर से अनुमति दे दी है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने पास गृह, कार्मिक, आबकारी, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी विभाग रखे हैं। जबकि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा युनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग, परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शपथ लेने के लम्बे समय बाद प्रदेश में मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

PC: aajtak

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News