Rajasthan: पेट्रोल-डीजल पर केवल दो प्रतिशत वैट कम किए जाने को लेकर डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना
जयपुर। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी होने को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा की भजनलाल और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने वेट में दो प्रतिशत की कमी की है।
खबरों के अनुसार, इस पर कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा और गुजरात के बराबर राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें तय करने का वादा किया था, किंतु भाजपा सरकार बनने के तीन माह बाद भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से चंद दिन पहले सरकार का यह फैसला राहत वाला नहीं है।
इस दौरान गोविंद डोटासरा ने यहां तक बोल दिया कि पिछले 18 माह में कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 डॉलर तक कम हुए हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने दाम नहीं घटाए और आम जनता को पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लूटने का कार्य किया है।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान बताया कि मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम निर्धारित किए गए थे, उस समय कच्चे तेल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल थी, 9 फरवरी 2024 को घटकर 81.55 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल का प्राइस रिवीजन नहीं किया था।
PC: amarujala