इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के अन्तिम चरण के मतदान से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने अचानक ही एक बड़ा कदम उठाया है। भजनलाल सरकार प्रदेश में बड़ रही भीषण गर्मी के दौरान निर्बाध पेयजल की आपूर्ति को लेकर हरसभंव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब भीषण गर्मी के बीच बुधवार को जवाहर सर्किल पंप हाउस व रामनिवास बाग पंप हाउस का औचक निरीक्षण अधिकारियों को हर घर निर्बाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया कि शहर हो या गांव, जन-जन के लिए निर्बाध पेयजल की आपूर्ति करना हमारी सरकार का लक्ष्य है।

जवाहर सर्किल पंप हाउस व रामनिवास बाग पंप हाउस का किया औचक निरीक्षण
तपती गर्मी के मौसम में हर घर शुद्ध जल पहुंचाने हेतु जवाहर सर्किल पंप हाउस व रामनिवास बाग पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को हर घर निर्बाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के भाव के साथ भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने की दिशा में हमारी सरकार गांव-गांव, शहर-शहर में शुद्ध जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है।

स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
वहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि जयपुर अजमेर टोंक एवं दूदू को भविष्य में पानी की मांग के अनुसार पंपिंग स्टेशन एवं फिल्टर बनाने की योजना पर काम किया जाए साथ ही जयपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी वर्षों में पानी की डिमांड के अनुसार भी योजना बनाई जाए।
जलदाय मंत्री ने बुधवार को सूरजपुरा फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिल्टर प्लांट का रख-रखाव हेतु उचित कार्रवाई की जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाए।

PC: x

Related News