जयपुर। देश में होने वाले वाले आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने पहले राजस्थान को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 297 सडक़ प्रोजेक्ट्स के लिए 120 करोड़ रुपए की वित्तीय प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति जारी हुई है।

इस राशि से 883 किमी सडक़ों के नवीनीकरण के कार्य करवाए जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए वित्तीय प्रोत्साहन राशि जारी की गई थी।

विगत 8 माह से यह स्वीकृति अटकी हुई थी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों से यह स्वीकृति जारी हुई है। इस राशि से सडक़ों का नवीनीकरण होगा जिससे तीव्र एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।

PC: ndtv

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News