Rajasthan: टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए जाने पर अशोक गहलोत ने बोल दी ये बड़ी बात
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस आलाकमान की ओर से अलवर ग्रामीण से विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं अलवर ग्रामीण से विधायक टीकाराम जूली को नेता, कांग्रेस विधायक दल मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप राजस्थान की जनता के हित की आवाज पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाएंगे। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मनोनीत होने के उपरांत निवास पर भेंट करने आए टीकाराम जूली को नई जिम्मेदारी की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि अलवर ग्रामीण विधायक व पूर्व मंत्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष राजस्थान नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आशा है कि आप पूरी निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सदन में जनहित के मुद्दों पर राजस्थान की आवाज बनेंगे।
PC: twitter
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।