लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में मिली करारी हार के बाद राज बब्बर अपने पद से दे सकते है इस्तीफा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार मिली है। इसके बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। चुनाव परिणाम को लेकर राज बब्बर ने ट्वीट किया जिसमें यूपी में हार की जिम्मेदार लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही।
अपने ट्वीट में राज बब्बर ने लिखा कि जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई। यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी ज़िम्मेदारी को सफ़ल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए ख़ुद को दोषी पाता हूं। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।
आपको बता दें कि राज बब्बर को भी इस बार चुनाव में हार का सामना करना पडा है। यूपी में कांग्रेस की एक सीट मिली है। वो भी रायबरेली से सोनिया गांधी की। तो वहीं अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी हार का सामना करना पडा।
दिल्ली में चुनाव हारने के बाद केजरीवाल ने बयां किया अपना दर्द, कहा कि...
पाक पीएम इमरान खान ने दी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई, फिर मोदी ने दिया ये जवाब