मुम्बई और अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक कर दिया गया है, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से खुलनेवाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को अब वीकली कर दिया है,रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से रोजाना के बदले सिर्फ सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से और 13 जुलाई से सोमवार को अहमदाबाद से खुलेगी, हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन रोजाना के बदले 15 जुलाई से हावड़ा से हर बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई सीएसएमटी से हर शुक्रवार को खुलेगी।


02834/02833- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से रोजाना के बदले सिर्फ सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से और 13 जुलाई से सोमवार को अहमदाबाद से खुलेगी.
02810/02809- हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन रोजाना के बदले 15 जुलाई से हावड़ा से हर बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई सीएसएमटी से हर शुक्रवार को खुलेगी.

02303- हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया पटना) 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से रवाना होगी. अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चल रही है.

02304- नयी दिल्ली- हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नयी दिल्ली से रवाना होगी. अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चल रही है.

02381- हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल (वाया धनबाद) 16 जुलाई से सिर्फ गुरूवार को हावड़ा से खुलेगी.

02382- नयी दिल्ली- हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नयी दिल्ली से खुलेगी. अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है

Related News