देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वो जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे वो चर्चा में आ गए है। सोमवार को झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कार्तिकेय पर हमला करते हुए कहा था, 'पनामा पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भी सामने आया है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पाकिस्तान जैसे देश ने इसी मामले को लेकर अपने पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को जेल की हवा खिला दी।'

राहुल के इस बयान पर शिवराज सिंह ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने को कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कह कर, सारी हदें पार कर दी। कल ही हम उन पर मानहानि का दावा करेंगे।'

वहीं, आरोपों के बाद शिवराज के बेटे कार्तिकेय भी बेहद नाराज़ नजर आये और उन्होंने भी ट्वीट कर राहुल को चेतावनी दे डाली। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज राहुल गांधी जी ने मुझे 'पनामा पपेर्स' में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।'

धमकी मिलने के बाद राहुल गांधी बैकफुट पर आ गए और उन्होंने 48 घंटे की जगह 24 घंटे के अंदर ही अपने बयान से पीछे हट गए। राहुल गांधी की तरफ से सफाई आ गई है। मध्य प्रदेश में ही पत्रकारों के साथ इन्फॉर्मल बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे।

Related News