राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कोरोना से अपनी जान खुद बचाइए क्योंकि पीएम मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं!
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने कहा 'कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे।
वही राहुल ने लिखा, "अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।" कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि "मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानी अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं।"
राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र के शुरुआती दिनों में हिस्सा नहीं लेंगे। वह अपनी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ विदेश गए हैं। कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, सोनिया अपने सालाना मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गई हैं। राहुल भी उनके साथ गए हैं।