कभी इस राजकुमारी के साथ रिलेशनशिप थे राहुल गांधी
पूरा राष्ट्र यह जानने के लिए उत्सक है कि राहुल गाँधी किसी के साथ प्रेम प्रसंग में है और अगर है तो वह कब शादी कर रहे है। लेकिन इन दिनों राहुल की प्रेम प्रसंग की खबरे काफी चर्चा में है। कभी उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ तो कभी राजकुमारी के साथ जोड़ा जा रहा था,लेकिन आज भी कुछ खा नहीं जा सकता की राहुल गाँधी कब शादी करेंगे।
जून 2012 में Sunday Guardian की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की यह गर्लफ्रेंड अफगानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर की पोती हैं। अखबार का दावा था कि राहुल इस राजुकमारी के साथ सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए थे। उन दिनों राहुल गांधी का यह लव अफेयर मीडिया में चर्चा का विषय था।
राहुल गांधी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आई अफगान राजकुमारी नोएल जहीर साल 2013 में चर्चित हुई। साल 2013 में नोएल ने मिस्त्र (Egypt) की रॉयल फैमिली के राजकुमार से शादी रचा ली। इसी के साथ राहुल गांधी और नोएल जहीर का रिश्ता भी खत्म हो गया।