राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर कानपुर में हैं, देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने यूपी के कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जब अपनी अपनी सैलरी और उस पर कटने वाले टैक्स की चर्चा की तो सोशल मीडिया परये हॉट टॉपिक बन गया। दरअसल, राष्ट्रपति बात ही ऐसी कही कि लोग सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ और लोग तमाम तरह के कॉमेंट करने लगे।

दरअसल, राष्ट्रपति ने मोटा टैक्स कटने का हवाला देते हुए अपनी इन हैंड सैलरी की तुलना टीचरों और अधिकारियों से कर दी। उन्होंने कहा कि 5 लाख सैलरी में से पौने तीन लाखरुपए उनका टैक्स में कट जाता है।

सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे कि राष्ट्रपति के वेतन परकबसे टैक्स लगने लग गया? लोग इससे जुड़े नियम-कायदे कोट करते हुए बताने लगे कि राष्ट्रपति का वेतन तो टैक्स फ्री होता है। लोगों ने कहा कि थोड़ी देर के लिए अगर मान भीलिया जाए कि टैक्स कटता है तो भी मौजूदा टैक्स स्लैब के हिसाब से राष्ट्रपति की सैलरी पर उतना टैक्स नहीं बनता जितना कटने का वो दावा कर रहे हैं। कुछ लोग तो ये भी गिनानेलगे कि राष्ट्रपति को ढेर सुख सुविधाएं भी तो मिलती हैं जो किसी टीचर या अधिकारी को भी नहीं मिलतीं।

Related News