Pranab Mukherjee:जानिए राजनीति में आने से पहले क्या करते थे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
बॉलीवुड और क्रिकेट के बाद हमारे देश में अगर लोगों के बीच और कोई और टॉपिक है तो वो है राजनीति, लोगों की राजनीति और राजनेताओं में भी काफी दिलचस्पी है। वैसे आपको बता दे भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के जाने पर पूरे देश में शोक की लहर है। नेताओं से लेकर आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है। उनका राजनीतिक जीवन 40 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है।
आज हम आपको बताते है र पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बारे में जो राजनीति में आने से पहले क्या काम करते थे, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एम.ए. की डिग्री हासिल करने के बाद कोलकाता की एक यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया, उसके बाद उन्होंने डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के ऑफिस में क्लर्क के तौर पर काम किया।
प्रणब मुखर्जी 1969 में इंदिरा गांधी की मदद से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य चुने गए। जल्द ही वह इंदिरा गांधी के बेहद खास हो गए और 1973 में कांग्रेस सरकार के मंत्री भी बन गए। पहली बार इंदिरा गांधी ने प्रणब मुखर्जी को 1982 में वित्त मंत्री बनाया। उसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया, आगे जाकर प्रणब दा देश के राष्ट्रपति भी बने।