बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के नाम से जाने जाने वाले मशहूर भाजपा के बागी सांसद नेता शत्रुघ्न सिन्हा की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा राजनीति में भागीदार बनने जा रही है| उन्होंने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की संसद डिंपल यादव की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की| 6 मई को लखनऊ में पांचवें चरण के दौरान मतदान होना है। पूनम सिन्हा को लखनऊ से गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया जायेगा |


यह प्रकिया एक औपचारिकता मात्र है| यह भी तय लग रहा है कि कांग्रेस लखनऊ से अपना कोई उम्मीदवार नही उतारेगी | समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि पूनम सिन्हा सपा-बसपा-रालोद की लखनऊ से उम्मीदवार होंगी | हमारी अपील है की कांग्रेस लखनऊ से कोई उम्मीदवार न उतारे | महागठबंधन पूरी तरह से बीजेपी का मुकाबला करेगा|


राजनाथ सिंह के लखनऊ से नामांकन किये जाने के बाद गठबंधन ने भी अपना दाव खेला पूनम सिन्हा को चुनावी मैदान में लाकर| पूनम सिन्हा को टिकट दिलाने के पीछे उनके ही पति शत्रुघ्न सिन्हा का हाथ है|
उन्होंने ही अपनी पत्नी के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव का टिकट माँगा था | पहले शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने को समाजवादी पार्टी भी चाहती थी , ताकि लखनऊ सीट से विपक्ष का एक साझा उम्मीदवार मैदान में हो।

Related News