Politics: "खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे"; बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर आक्रामक होते हुए नजर आए हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पर आक्रामक होते हुए सोरेन ने कहा कि वह अपने खून की आखिरी बूंद तक भारतीय जनता पार्टी से लड़ते रहेंगे।
आपको बता दें कि अब पूरे देश में बहुत कम राज्य से बचे हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है। ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार कई मुद्दों पर मोदी सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी पर आक्रामक होते हुए नजर आते रहे हैं।
सोरेन ने कहा, ‘‘मैं आदिवासी का बेटा हूं, झारखंड का बेटा हूं. कोई इतना आसानी से मुझे नहीं तोड़ सकता है.'' समय पूरे देश में लगातार विपक्ष के नेताओं पर एवं भारतीय जनता पार्टी के विरोध में खड़े होने वाली पार्टियों पर सरकारी एजेंसियों एवं अलग-अलग जांच एजेंसियों की जांच की जा रही है और इसे लेकर लगातार सरकार पर और भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष द्वारा हमला बोला जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी भी आक्रमक होती हुई नजर आ रही है आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता सुरेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।