Politics: देवेंद्र फडणवीस से मिला कांग्रेस का यह बड़ा नेता, भाजपा में शामिल होने पर अटकलें शुरू
महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के पूरे तरीके में उथल-पुथल देखने को मिल रही है और उसके बाद से ही लगातार महाराष्ट्र की राजनीति हर समय एक नई करवट बैठने की बात सामने आ रही है। अब इन सब के बीच खबर आई है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता अशोक चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।इसके अलावा मीडिया में लगातार इस तरह की खबरें आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अशोक चौहान लगातार शिवसेना और एकनाथ शिंदे के कोर्ट में नजर आ रहे हैं और पिछले कुछ समय से लगातार उनके नेताओं से मुलाकात और बड़े नेताओं से मुलाकात जारी है।पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर है वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी को कई बड़े नेताओं द्वारा छोड़ दिया गया है। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।वहीं इस पूरे मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता अशोक चौहान ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि वह जल्द ही दिल्ली में भारत जोड़ो कांग्रेस की रैली में हिस्सा लेंगे पुलिस स्टाफ इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की सभी प्रकार की अटकलें पूरी तरह से बेबुनियाद है।