कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। अमेरिका में इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा इस वायरस को राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है।

वहीं अब अमेरिका में पुलिस ने एक खास तरह की अपील अपराधियों से की है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। दरअसल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना का प्रकोप जारी है तब तक अपराध नहीं करें।

पुलिस चाहती है कि क्रिमिनल्स सभी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी को बंद कर दें। जब तक कोरोना है तब तक कृपा कर के अपराध बंद कर दें जब हालात सामान्य होंगे, तब हम आपको बता देंगे और फिर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

अमेरिका के ओहिया, फ्यूलिप, उटाह, वॉशिंगटन समेत दर्जनभर शहरों या फिर राज्य पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर इसी तरह की अपील की गई है।

अमेरिका में लगातार बढ़ रहे हैं केस

अमेरिका में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक 6500 से अधिक पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या में 100 पार कर गई है।

Related News