PM Narendra Modi Birthday 2022: किसी स्टाइल आइकन से कम नहीं है पीएम मोदी, वार्डरोब में रह चुकी है कई महंगी चीजें
हमारे प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दुनियाभर में लोगों ने दोपहर को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया है। खैर, हम सभी जानते हैं कि सबसे अच्छा पीएम होने के अलावा और देश की बेहतरी के लिए कई पहल करने के अलावा, वह हमेशा अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियां बटोरते हैं, चाहे वह उनका सिग्नेचर स्लीव कुर्ता हो या उनके क्रिस्प फॉर्मल, जब स्टाइल बनाने की बात आती है तो हमारे पीएम निश्चित रूप से इसे बॉस की तरह पेश करते हैं।
अब बात उनकी विदेश यात्रा की पोशाकों की, मोदी कीम्यूट रंगों के लिनेन और खादी के कुर्ते में कई बार स्पॉट किए जा चुके है। आइए जानते हैं प्रधानमन्त्री मोदी वार्डरोब में शामिल वो चीजें जो उन्हें बनाती है उन्हें स्टाइलिश प्रधानमंत्री।
पीएम मोदी का 4.31 करोड़ का सूट
प्रधानमंत्री मोदी देश या विदेश दौरे पर अपने पहनावे का खास ध्यान रखते हैं। वह हमेशा उसी के अनुसार अपना ड्रेस कोड चुनते हैं। भारत में उन्हें अधिकांश समय जैकेट और कुर्ते में देखा जा सकता है। कुछ समय पहले उनके एक सूट ने काफी चर्चा बटोरी थी। यह वही सूट है जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है। एक बार पहनने के बाद पीएम मोदी के उस सूट का ऑक्शन हुआ था जिसे 4.31 करोड़ में बेचा गया था।
मोदी हर परम्परा में रम जाते हैं
पीएम मोदी 'जैसा देश वैसा वेश' इस मूलमंत्र को लेकर चलते हैं। वे देश में अलग अलग कल्चर वाले लोगों से मिलने जाते समय भी उन्ही के अनुसार कपडे पहनते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती-कुर्ता हो या किसी जनसभा को सम्बोधन हो प्रधानमंत्री मोदी अपने सिग्नेचर स्टाइल में दिख जाते हैं।
पीएम के चश्में और पेन भी हैं कीमती
प्रधानमंत्री मोदी जिस पेन का इस्तेमाल करते हैं वो मोंट ब्लैंक कंपनी का होता है जिसकी कीमत 1.30 लाख रूपए है।प्रधानमंत्री को चश्में का भी शौक है और वह बुल्गारी या मेबैक ब्रांड का चश्मा पहनते हैं। उनके मेबैक ब्रांड के सनग्लासेस की 1.4 लाख रुपए बताई जाती है।