देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

21 अक्टूबर का दिन भारत के लिए बेहद ही खास दिन है। इस दिन आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराने वाले है। आपको बता दें, देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। देश की आजादी में सुभाष चंद्र बोस ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

वहीं पीएम मोदी ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो के जरिये संदेश दिया और बताया कि वह इस बार 21 अक्टूबर को लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। मोदी ने वीडियो में कहा, 'हमारी सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े हुए पंचतीर्थ के लिए भी काम किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5 अहम स्थल बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी अलग-अलग समय को प्रस्तुत करता है। साल 1857 से शुरू हुई आजादी की लड़ाई में हमारे भाइयों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है जिसे देश कभी नहीं भूल सकता।

उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, भगवान बिरसा मुंडा को कौन जानता था, उन्हें भुला दिया गया था। हमने फैसला लिया है कि देश के जिन हिस्सों में ऐसे आदिवासी समाज के लोगों से जुड़े किस्से हैं, वहां म्यूजियम बनाए जाएंगे।

मोदी ने कहा, '21 अक्टूबर को लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, मैं आपको बता देने चाहता हूँ कि 21 अक्टूबर को सुभाष चंद्र बोस के द्वारा स्थापित की गई 'आजाद हिंद फौज' को 75 साल पूरे हो रहे हैं।'

Related News