फिर लगेगा Lockdown? बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से PM Modi की अहम बैठक आज
देश में अब फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, केरल, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु आदि में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना दर्ज किए जाने वाले आंकड़ों की संख्या भी अब 20000 के पार पहुंच गई है। अब तक 20 से ज्यादा जिले नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी कर चुके हैं।
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी और एक अहम बैठक मानी जा रही है।
इसी के साथ कई राज्य जैसे महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे रिस्ट्रिक्शन पहले ही लगाए जा चुके हैं।
आज प्रधानमंत्री कोरोना को रोकने के लिए विभिन्न सख्त प्रतिबंधों पर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर सकते हैं। बैठक के बाद इस बात का पता चलेगा कि क्या किन्ही और इलाकों में भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है?
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 17, 864 नए मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 87 लोगों की मौत हो गई। उद्धव सरकार इस बारे में लोगों को चेता चुकी है कि अगर अब भी लापरवाही बरती गई तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसलिए सरकार को इसके लिए मजबूर ना करें।
उधर, पंजाब में कोरोना के 1,475 नए मामले सामने आए और इस दौरान 38 लोगों की जान चली गई। केरले में कोरोना के 1,970 नए मामले सामने आए और इस दौरान 15 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में 425 नए मरीज आए और इस दौरान 1 की मौत हो गई।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ पॉजिटिव व्यक्तियों का पता लगाने, जांच करने, उन्हें एवं उनके संपर्क में आये व्यक्तियों को अलग रखने की एक सीमित प्रतिकिया शुरू हो चुकी है। एक केंद्रीय दल की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है और कहा है कि नाइट क्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे कदमों का संक्रमण के प्रसार को रोकने पर बहुत सीमित प्रभाव है ऐसे में राज्य से कड़ी निषिद्ध रणनीतियां अपनाने तथा निगरानी एवं जांच बढ़ाने पर ध्यान देने की अपील की जाती है।