ओलंपिक खिलाड़ियों संग PM मोदी ने की पार्टी, नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने और जीतने वाले भारतीय एथलीटों की मेजबानी की।
सोमवार कोउन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ नाश्ता किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतक लौटे नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया। उन्होंने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ आइस्क्रीम भी खाई।
टोक्यो से जब नीरज चोपड़ा लौटे थे तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन से ये वादा किया था कि उन्हें पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में जाने से पहले ही सिंधु से वादा किया था कि जब आप टोक्यो से लौटेंगी तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे। इन दोनों वादों को उन्होंने पूरा कर दिया है।
पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बातचीत की। इनके अलावा पीएम ने रवि दहिया, दीपक पूनिया समेत कई खिलाड़ियों से बात की और तस्वीरें खिंचवाई। उन्होंने सभी की टेबल्स पर जा कर उनसे खास बातचीत की।