24 घंटे में दूसरी बार PM मोदी का देश के नाम संबोधित, कहीं कोरोना को लेकर कोई बड़ा ऐलान तो नहीं ,,,
कोरोना वायरस महामारी के बीच पीएम मोदी इससे पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। सोमवार को भी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन पर पीएम मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों के सुझावों को सुना, जिनमें कई कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह भी किया है।
लॉकडाउन: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका मोदी सरकार करने जा रही कई पदों पर भर्तियां
लेकिन अभी 24 घंटे नहीं हुए कि पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही ट्विटर पर #Lockdown4 ट्रेंड होना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में बताया गया है।
कोरोना को लेकर सामने आई डराने वाली सच्चाई, अगले 18 से 24 महीने तक,,,
अब इस बात से ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। इसे लेकर बीते कल यानी की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी राज्य सरकारों के साथ बैठक की थी। लेकिन आज फिर से 8 बजे संबोधन लगता है लॉकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है।