लॉकडाउन नहीं तो क्या है बढ़ते कोरोना केसेस को रोकने के लिए PM मोदी का मास्टर प्लान
पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में ये स्पष्ट कर चुके कि अब लॉकडाउन फिर से लागू नहीं होगा और अनलॉक 1 में और छूट दी जाएगी। 1 जुलाई से अनलॉक 2 शुरू होगा। इसके बाद छूट के दायरे को और बढ़ाया जाएगा।
ऐसे में सवाल ये है कि अब कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को रोकने के लिए आखिर पीएम मोदी का प्लान क्या है? अगर लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा तो कोरोना के बढ़ते मामलों को कैसे रोका जाएगा?
इसके लिए पीएम मोदी ने उन राज्यों से राय ली है जहाँ कोरोना संक्रमण की दर काफी कम है और मरीज भी तेजी से सही हो रहे हैं। जहाँ कोरोना के सबसे अधिक मामले निकल कर सामने आ रहे हैं जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, अहमदाबाद आदि वहां अब टेस्टिंग की श्रमता को बढ़ा दिया गया है।
इन राज्यों में अब टेस्टिंग की दर को और अधिक बढ़ाया जाएगा और डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी। पीएम मोदी हर मुद्दे पर क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं क्योकिं कोरोना के मामलों के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना भी बेहद जरूरी है।