भारत के पीएम का पद सबसे ज्यादा जिम्मेदारियों भरा होता है। इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को जान का खतरा भी होता है इसलिए उन्हें कई तरह की सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी कमांडो 24*7 उनके साथ रहते हैं।

पीएम मोदी जिस कार में सफर करते हैं वो भी बेहद शक्तिशाली है और कई सुरक्षा तकनीकों से लैस है। इस कार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

पीएम मोदी की कार

पीएम मोदी बीएमडब्‍ल्‍यू कार का इस्तेमाल करते हैं। ये आम BMW कार नहीं है जिसे डिजाइन किया गया है। ये ऐसी कार है जिसका अगर टायर भी पंचर हो जाए तो ये करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 320 किलोमीटर तक चल सकती है।

इसकी आर्मर ग्रेड बॉडी कार को काफी सुरक्षित बनाती है। कार का वजन कम होता है जिस वजह से कार जल्द ही स्पीड पकड़ लेती है।

अगर कोई इस कार पर हमला भी कर दे तो इस कार पर उसका कोई असर नहीं होगा। अगर किसी ने आधुनिक हथियार जैसे एके 47 और बम से भी हमला किया, तो भी पीएम पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। कार पर अगर कोई ग्रेनेड भी फेंक दे तो भी इसका कोई असर नहीं होगा। अगर .44 कैलिबर की हैंडगन से भी हमला करें तो भी कांच पर कोई असर नहीं होगा।

इसमें बीएडब्‍ल्‍यू का लोकप्रिय 5972 सीसी 12 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 7.46 का माइलेज देता है। इसमें इमरजेंसी सिस्टम भी होता है जो बम का पता लगा सकती है।

बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज में स्‍टेट-ऑफ-आर्ट कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम भी दिया गया है। इसकी कीमत 1 करोड़ 95 लाख रुपये है।

Related News