अगस्त 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो भारत ने तेजी से अपने नागरिकों को वहां से निकाला था । भारत ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन देवी शक्ति चलाया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 की रात को तख़्तापलट वाले दिन, आधी रात को भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछने के लिए फोन किया था।


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक किस्‍सा सुनाकर अफगानिस्‍तान से भारतीयों के रेस्‍क्‍यू मिशन की तस्‍दीक दी । । अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने कहा कि आधी रात हो चुकी थी।मेरा फोन बजा। जब प्रधानमंत्री आपको फोन करते हैं तो कोई कॉलर आईडी नहीं आता। मैं थोड़ा हैरान हुआ, लेकिन नो कॉलर आईडी पर भी कोई आपसे बात करना चाह रहा होता है। इस बार प्रधानमंत्री थे। वह मानकर चल रहे थे कि मैं उन्‍हें पहचान लूंगा। इसलिए उनका पहला सवाल था, जागे हो? मैंने कहां हां सर।


जयशंकर ने कहा क‍ि इसके बाद उन्‍होंने थोड़ा अपडेट दिया। फिर पीएम बोले कि जब खत्‍म हो जाएगा तो मुझे फोन करना। जयशंकर ने बताया कि मैंने कहा कि सर इसमें दो-तीन घंटे और लगेंगे। मैं आपको बता दूंगा।

Related News