21 दिन के लॉक डाउन समाप्ति के बाद पीएम मोदी का आ सकता है ये बड़ा फैसला
इन दिनों विश्वभर में खतरनाक जानलेवा महामारी कोरोनावायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा हैं। पहले चीन, इटली, स्पेन और अमेरिका में अपना अतांक फैलने के बाद अब अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा हैं। सभी देशों ने इस महामारी वायरस से लड़ने और इसे जड़ से खत्म करने के लिए कमर कस लिया है।
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के लिंक को तोड़ने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया था ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। 21 दिन की अवधि अब जल्द ही पूरी होने वाली है। कई लोगों का ये सोचना है कि इस लॉक डाउन समाप्ति के बाद आगे क्या होगा।
1. लॉक डाउन अवधि समाप्ति होने के बाद भी कोरोना की निःशुल्क जाँच की जा सकती है ताकि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध न रहे।
2. लॉक डाउन के बावजूद भी अभी भी यह वायरस पूरी तरह से नियंत्रित नही हो सका है और हर दिन कोई न कोई नयी पॉजिटिव रिपोर्ट जरूर आ रही है। इस लिए लॉक डाउन की अवधि कुछ दिनों के लिए और बढ़ायी जा सकती है।
3. संक्रमित व्यक्तियों को पता लगाने का काम जारी रहेगा क्योंकि देश मे एक भी संक्रमित व्यक्ति बच जाएगा और उसका इलाज नही होगा तो उससे अन्य को खतरा होने का चांस ज्यादा है।