जैसा कि आप सभी जानते है हम कोरोना से बचने के लिए भारत सरकार ने 21 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है, पूरा देश को लॉक डाउन कर दिया गया है, आप झा है वही रहे आपको कहीं भी आने जाने की अनुमति नहीं है , पूरा देश बंद है, लेकिन ये 10 सेवायें चालू रहेंगी I


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज (24 मार्च) रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है I उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण देश में पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने किया जा रहा है I पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन आपको बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए लागू किया जा रहा है I


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज की कोई दवा नहीं बनी है I इस खतरनाक कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग को बताया I

ये 10 सेवायें रहेंगी चालू:-
खाने पीने (राशन) की दुकाने I
प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया I
टेलीफोन की सेवायें I
दवा की दुकाने I
दूध की दुकाने I
पेट्रोल पम्प I
अस्पताल I
बैंक, एटीएम I
बीमा कंपनी I

Related News