बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी का नया दांव, लिट्टी चोखा खाते हुए फोटो क्लिक करवाकर लोगो का जीत रहे है दिल
देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के “हुनर हाट” का दौरा किया। हुनर हाट में देशभर के कारीगरों, शिल्पकारों एवं दस्तकारों आदि भाग ले रहें है। साथ ही अपने अपने कलाकारी दिखा रहें है। पीएम ने विभिन्न स्टाॅलों पर भ्रमण करने के उपरांत बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा की दुकान पर गए। उन्होंने बिहारी व्यंजन का स्वाद चखा। साथ ही कुल्हड़ चाय का स्वाद भी लिए।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी लिट्टी चोखा का लुफ्त उठा रहें हैं। बकायदा पीएम मोदी ने लिट्टी चोखा बेचने वाले दुकानदार को पैसे भी दिए। पीएम मोदी ने यहां पर खटिया पर बैठकर लिट्टी चोखा का स्वाद चख रहें थे।
गौरतलब है कि “कौशल को काम” थीम पर आधारित यह ‘हुनर हाट” 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है जहां देश भर के “हुनर के उस्ताद” दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं। इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।