पीएम मोदी करते हैं देश की सबसे सुरक्षित कारों में सफर, जरूर पढ़ें यह रोचक खबर
दोस्तों, आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में उच्च दर्जे की बुलेट-प्रूफ कारें होती है। यह सभी कारें आर्मरड कार होती हैं। आइए जानें, उन महंगी और बुलेट प्रूफ कारों के बारे में।
बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज
बता दें कि बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज कार एक उच्च दर्जे की बुलेट-प्रूफ आर्मरड सेडान कार है। इस कार ने पीएम मोदी के काफिले मौजूद महिंद्रा स्कॉर्पियो की जगह ली है। इस कार की कीमत 10 करोड़ रूपए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में ऐसी 3 कारें शामिल है।
टाटा सफारी
दोस्तों, भारत के लगभग हर नेताओं के पास टाटा सफारी कार होती है। इसलिए पीएम मोदी के काफिले में इसे कार को केवल सिग्नल जैमर के तौर पर प्रयोग किया जाता है। इस कार में लगे हाई-टेक जैमर्स इस बात की सूचना देते हैं कि कहीं मोदी के आस-पास कोई रिमोट कंट्रोल जैसी चीज तो नहीं है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो पहले पीएम की आधिकारिक कार हुआ करती थी। अब इस गाड़ी की जगह बीएमडब्ल्यू-7 ने ले रखी है। बावजूद इस कार को आप पीएम मोदी के काफिले में बिल्कुल अंत में देख सकते हैं। इस कार से केवल सपोर्ट स्टाफ ही चलता है।
टोयोटा इनोवा
टोयोटा इनोवा का इस्तेमाल कई राज्यों की पुलिस भी करती है। मोदी के काफिले में यह कार सबसे आगे चलती है। टोयोटा एक बेहतरीन एमयूवी है।