नई दिल्ली। नवीन पटनायक ने ओडिशा के सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। नवीन पटनायक ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। इसके साथ ही उनके मं​त्रिमंडल में 21 मंत्रियों ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। तो वहीं उनके मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरों को शामिल किया गया है।


मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि आपको और आपकी टीम को शुभकामनाएं कि आप लोगों की उम्मीदों पर खड़े उतरें। मैं आश्वस्त करता हूं कि ओडिशा के विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य के साथ मिलकर कार्य करेगी।

गौरतलब है कि नवीन पटनायक ने एक खुले सार्वजनिक मैदान में शपथ ली। हालांकि इससे पहले 2000, 2004, 2009 और 2014 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में नवीन पटनायक के बड़े भाई प्रेम पटनायक, बहन गीता मेहता और उद्योग जगत से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां मौजूद थीं।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ये फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने दिया चौकाने वाला बयान

Related News