कोरोना से बचने के लिए भारत के सामने दवाई के लिए हाथ फ़ैलाने वाला पाकिस्तान, आज PM मोदी का ,,,
पाकिस्तान में बेकाबू होते कोरोना पर घिर रहे इमरान खान ने लॉकडाउन को लेकर अब भारत और मोदी सरकार को कोसा है। पाक प्रधानमंत्री ने भारत की तरफ से किये गए मदद को भूलकर अब पीएम मोदी पर निजी हमला किया है, कोरोना से बिगड़ते हालात को संभालने में नाकाम इमरान सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।
PM मोदी ने अमित शाह और निर्मला सीतारमण के साथ की बैठक, जानिए क्या है आगे की रणनीति
पीएम मोदी को निशाने पर लेने की उनकी इस कोशिश को विपक्ष और देश का ध्यान बंटाने की कोशिश माना जा रहा है। इस्लामाबाद के एक कार्यक्रम में बोलते-बोलते इमरान डिप्लोमेसी की मर्यादाएं भूल गए। किसी दूसरे देश के प्रमुख की खातिर उन्होंने ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जो हेड ऑफ द स्टेट को शोभा नहीं देते।
अरबों की सम्पत्ति छोड़कर कहाँ गायब हो गए है क्रूर तनाशाह किम जोंग जानिए ?
भारत के बारे में इमरान ने कहा, “वो जो उनका स्ट्रॉन्गमैन नरेंद्र मोदी है, कहते हैं उसका 50 इंच का चेस्ट है। वो इतना डरपोक निकला, एकदम उसने सारा बंद कर दिया। सोचा ही नहीं कि आम आदमी की जिंदगी क्या होगी।”