दोस्तों, भारत ने ताकतवर मिसाइलों के निर्माण में खुद को साबित कर दिखाया है। हमारे देश के पास पृथ्वी, अग्नि, त्रिशूल, आकाश और नाग श्रृंखला की मिसाइलें हैं। इनमें कई परमाणु हमले के लिए भी सक्षम हैं। साथ ही इनमें से एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है। भारत की क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का जवाब रूस के अलावा किसी भी देश के पास नहीं है। इसके अलावा सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय भी इन शक्तिशाली मिसाइलों में शामिल हो चुकी है।

दोस्तों, आपको बता दें कि पाकिस्तान ने चीन और अमेरिका की मदद से सबसोनिक मिसाइल बाबर का निर्माण किया है, लेकिन भारत की पहली परमाणु आयुध युक्त मिसाइल निर्भय को बाबर से कहीं ज्यादा ताकतवर माना जाता है।

- बता दें कि पाकिस्तान की मिसाइल बाबर की मारक क्षमता 750 किलोमीटर है, वहीं निर्भय की अधिकतम मारक क्षमता 1500 किमी है।

- अमेरिका की मिसाइल टॉमहॉक और पाकिस्तानी मिसाइल बाबर के मुकाबले निर्भय कम वजन की मिसाइल है, लेकिन उनसे ज्यादा भार ले जाने में सक्षम है।

- मिसाइल निर्भय में लगा गैस टर्बाइन इंजन इसे एयरक्राफ्ट का लुक देता है। निर्भय मिसाइल पैंतरेबाजी में भी माहिर है।

- दुश्मन के राडार इसका पता नहीं लगा सकते हैं। इस मिसाइल का फायर-एंड-फॉरगेट सिस्टम कभी जाम नहीं होता। इसी वजह से निर्भय को खतरनाक हथियारों में शामिल किया गया है।

- निर्भय को हवा, सतह और पानी कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है। जबकि बाबर को सिर्फ हवा से लॉन्च किया जा सकता है।

Related News