दोस्तों, आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ यह बात पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश के लड़ाकू विमान तेजस के आगे पाकिस्तान का सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान जेएफ-17 कहीं नहीं ठहरता है। वह तेजस को भविष्य का लड़ाकू​ विमान बता चुके हैं।

आइए जानें, बीएस धनोआ ने कैसे कही पाक के लड़ाकू विमान जेएफ-17 के मुकाबले तेजस के ज्यादा ताकतवर होने की बात।

- एक एविएशन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में बीएस धनोआ ने बताया है कि जेएफ-17 तकनीकी रूप से उतना उन्नत नहीं है, जितना तेजस है। इसके कई सिस्टम काफी उम्दा हैं।

- तेजस भविष्य में वह एक कारगर लड़ाकू विमान के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होगा।

- सिंगल इंजन के हल्के लड़ाकू विमान जेएफ-17 को चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से मिलकर तैयार किया है।

- हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड ने लड़ाकू विमान तेजस को बनाया है। संयुक्त युद्धाभ्यास गगन शक्ति 2018 में तेजस अपनी बेहतरीन युद्धक क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है।

Related News