लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है, बात करे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोनावायरस के संकट पर चर्चा करेंगे,देश में दो महीने से ज्यादा समय तक रहे लॉकडाउन में अब ढील दे दी गई है और कोरोना के मामलों में दिनों दिन तेज वृद्ध‍ि दर्ज की जा रही ह,. सूत्रों के अनुसार 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक होगी।

देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस के करीब 10000 नए मामले सामने आए रहे हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाखर के पार हो चुका है. वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है. आध‍िकारिक आंकड़ों के अनुसार करीब 8500 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। घनी आबादी वाले दिल्ली और मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और यहां अस्पतालों पर बहुत ज्यादा दबाव है।

दिल्ली में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है,देश की वित्तीय राजधानी मुंबई आध‍िकारिक रूप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Related News