पाकिस्तान ने शुरू की युद्ध की तैयारी, बॉर्डर पार ग्रामीणों को बंकर बनाने की दी सलाह
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने भी युद्ध की तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी के बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा।
इतना ही नहीं भारत की जवाबी कार्रवाई की डर से पाकिस्तान ने पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर और एलओसी से सटे गांवों को सतर्क रहने की अपील की है। इसके लिए विशेष रूप से एडवाइजरी जारी की गई है।
बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर में स्थानीय प्रशासन ने सभी अस्पतालों को एक नोटिस भेजा है। नोटिस के मुताबिक, यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है, इस परिस्थिति में अस्पताल मदद के लिए तैयार रखें।
एलओसी पर युद्ध के मद्देनजर पीओके की सरकार ने रावलकोट, कोटली, झेलम, नीलम, भिंबर और हवेली में यह एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं कि भारत की ओर से होने वाले हमले को लेकर सतर्क रहें।
पाकिस्तान सरकार ने सीमा पार के ग्रामीणों से कहा है कि रात में जरूरत पड़ने पर ही लाइट जलाएं। इतना ही नहीं एलओसी के पास रहने वाले लोगों को तुरंत एक बंकर बनाने को कहा गया है। पाकिस्तान सरकार ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने तथा समूह में न रहने की सलाह दी है।