कोरोना वायरस का खतरा अब पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है। चीन, जापान, साउथ कोरिया, ईरान और भारत समेत दूसरे एशियाई देशों के अलावा यूरोप और अमेरिका में भी कोरोना ने जिंदगी की रफ्तार पर रोक लगा दी है। लेकिन आज हम आपको की ऐसी हालत दिखा रहे है जिसे देख अआप हैरान हो जायेंगे

पाकिस्तान में गंदगी के ढेर के पास टेंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में, इस वायरस पर नियंत्रण कर पाना बहुत आसान नहीं है। पाकिस्तान सरकार ने ईरान और अफगानिस्तान से लगती सीमाएं बंद कर दी है। धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को ज्यादा संख्या में जुटने से मना किया गया है।

पाकिस्तान में 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है। पाकिस्तान में कोरोना से खतरा इसलिए ज्यादा है कि वहां सेनिटेशन की व्यवस्था काफी खराब है और अस्पतालों की हालत भी अच्छी नहीं है। जहां दूसरे देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाता है, पाकिस्तान में बहुत से लोग गंदगी के ढेर के पास टेंटों में रहने को मजबूर हैं।

Related News