लखनऊ: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कई विपक्षी नेता खुद को प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों में साफ कर दिया है कि वह पीएम पद की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने यह बयान गुरुवार (29 सितंबर 2022) को लखनऊ में सपा के दो दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत के बाद दिया. इस दौरान अखिलेश ने यह भी कहा कि वह बीजेपी को हराने में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं.


इसके साथ ही अखिलेश ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह लड़ाई बड़ी है. हमारा पीएम पद तक पहुंचने का कोई सपना नहीं है। समाजवादी का एक ही सपना है, समाज को बांटने वाली ताकतों को खदेड़ना।' अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'हाल के चुनावों में भले ही सपा हार गई हो, लेकिन इन नतीजों से साफ हो गया है कि यूपी में बीजेपी को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है. अखिलेश यादव का वीडियो भी सपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

इस वीडियो में अखिलेश कह रहे हैं, 'जो सरकार बनी है, वह जनता ने नहीं बनाई, ये सरकार आपसे छीन ली है. जनता को भी विश्वास नहीं हुआ कि यह सरकार कैसे बनी। यूपी में समाजवादी सरकार बनी, लेकिन पूरी मशीनरी लगाकर आपकी सरकार छीन ली गई। जिससे हमें सबसे ज्यादा उम्मीद थी कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने सपा के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए. जानबूझकर हमारे यादवों और मुसलमानों के वोट कम किए। अगर हम जांच कर देखें तो पता चलेगा कि 20-20 हजार वोटों का जानबूझकर गलत प्रबंधन किया गया।'

Related News