एक तरफ कोरोना का कहर तो अब दूसरे तरफ रेल मंत्री का ये बड़ा फैसला
अब रेलवे स्टेशन पर आपको कुल्हड़ में चाय पीने का मौका मिलेगा, क्योंकि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक कप को बैन करने का ऐलान किया है, जिसके बाद देश के सभी रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय परोसी जाएगी। आपको बता दें 15 साल पहले भी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कुल्हड़ में चाय सर्व कराने की शुरुआत की थी, जिसका यात्रियों ने काफी आनंद उठाया था,लेकिन कुछ समय बाद ही रेलवे स्टेशनों से कुल्हड़ अचानक गायब हो गए और उनकी जगह प्लास्टिक और पेपर के कपों ने ले ली,
लेकिन अब रेलवे स्टेशन पर बढ़ते कचरे और प्रदूषण को ध्यान में रख कर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बार फिर ईको फ्रेंडली कुल्हडों में चाय बेचने की शुरुआत कराई है।
कुल्हड़ से मिलेगा लाखों लोगों को रोजगार- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान के अलवर जिले में ढीगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक इवेंट में कहा कि, अभी देश के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जा रही है,भविष्य में हमारी योजना है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर केवल कुल्हड़ में ही चाय बिके, यह पहल प्लास्टिक फ्री भारत की दिशा में रेलवे का योगदान होगी।