आपको बता दे कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान काफी समय से मॅहगाई को लेकर परेशान रह रही है, और पाकिस्तान में भारत से व्यापारिक रिश्ते तोड़ने के बाद बुरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है, बता दे आपको कि पाकिस्तान पर अब साग-सब्जियों, दवाइयों, फल-फ्रूट आदि के बाद अब आटे-गेहूं की किल्लत भारी मात्रा में आ पड़ी है।

पाकिस्तान के कुछ प्रांत आटे की कमी से जूझ रहे हैं इस कारण यहां पर लोगों को रोटी तक नहीं नसीब हो पा रही खबरों के अनुसार ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में नान बनाने वाली कई दुकानें आटे की कमी के चलते बंद हो गई हैं ख़ैबर के अलावा बलूचिस्तान, सिंध और पंजाब प्रांत भी आटे की क़िल्लत से जूझ रहे हैं।


ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में स्थिति सबसे अधिक गंभीर है आटे की क़ीमतें बढ़ने के बाद से कई शहरों में नान के कारोबार से जुड़े नानबाई यानी बेकर हड़ताल पर चले गए हैं पेशावर शहर में नान की कई दुकानें बंद रहीं, हाल में एक ऐसी खबर आयी है कि एक महीने पहले तक 85 किलोग्राम मैदा क़रीब चार हज़ार रुपये में मिला करता था जबकि मौजूदा समय में इसकी क़ीमत बढ़कर पांच हज़ार के पार पहुंच गई है।

Related News