कोरोना काल में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कोचिंग ,ट्यूशन सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी ऐसी कई और ऑनलाइन कंपनियों की बाढ़ आ गई जिन की गुणवत्ता काफी खराब है इतना ही नहीं मौका देकर लोगों के साथ धोखादड़ी भी कर रहे हैं यानी सेवाएं लेते समय जो वादे किए गए वह पूरा नहीं कर रहे हैं।

साथ ही तकनीकी जागरूकता के अभाव में उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर उनके साथ फ्रॉड भी कर रहे हैं सरकार ने माता-पिता और छात्रों की ओर से बड़े पैमाने पर आ रही ऐसी शिकायतों को देखते हुए छात्रों अभिभावकों और अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी निजी ऑनलाइन कंपनियों को को लेकर सतर्क किया है ।

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी करके कहा कि छात्रों को ऐसे ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ने से पहले क्या करना चाहिए सबसे पहले जांच पड़ताल के बाद ही शिक्षा से जुड़े किसी आनलाइन पोर्टल से जुड़ने की सलाह दी है साथ ही बैंक खाते ही आदि का जानकारी साझा न करने और उसे आटो डेबिट मोड में न देने की सलाह दी है। किसी भी तरह से संदेह होने पर तुरंत उसकी वेबसाइट पर सुझावों के साथ उसे दर्ज कराए, ताकि दूसरे छात्र भी ऐसी किसी धोखाधड़ी से बच सके।

Related News