अब चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से लग गयी शादियों पर पाबंदी ,रेस्टोरेंट और होटल्स को लेकर भी जारी हुए ये आदेश
पंजाब और हरियाणा के साथ चंडीगढ़ सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई पाबंदियां लगा दी है कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने रविवार को आदेश दिया है कि सभी शादी समारोह स्थल,, रेस्टोरेंट और होटल से 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे इन जगहों पर कुल सीटों में 50 फ़ीसदी का इस्तेमाल हो सकेगा।
चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश के अनुसार निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएंगे आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता के आपदा प्रबंधन कानून के संबंधित धाराओं के तहत तुरंत कार्रवाई भी होगी वही एक अलग आदेश में चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि सुखना झील में नौका विहार समेत सभी गतिविधियां सोमवार से शनिवार तक बंद रहेंगी।
केवल सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सुबह या शाम की सैर करने वालों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी प्रत्येक रविवार को सुखना झील बंद रहेगी सबको बता दे की चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के रविवार को 96 मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 66061 पहुंच गई है।