मोदी सरकार से नाराज चल रहे नेताओं में जसवंत सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा का भी नाम शामिल है। जहां एक तरफ जसवंत सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं यशवंत सिन्‍हा और शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन मोदी सरकार की आलोचना में लगे रहते हैं।

अभी हाल में ही वह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। वहां मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यूपीए के दौरान प्रधानमंत्री बनने का स्वर्णिम अवसर छोड़ दिया। ठीक वहीं मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर में नरेंद्र मोदी ने हर अवसर का लाभ उठाया। हांलाकि नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए विपक्ष के पास कोई भी कद्दावर चेहरा नहीं होने के सवाल को वह एक सिरे से टाल गए।

उन्होंने कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री बनने वाले 6 नेताओं की सूची उनके पास है। लेकिन इस सूची में ना ही नरेंद्र मोदी का नाम है और ना ही राहुल गांधी का। अखिलेश और अरविंद केजरीवाल तो दूर-दूर तक नजर नहीं आते। उन्होंने जिन 6 नेताओं के पीएम बनने की संभावना जताई उसमें से सभी किसी ना किसी राज्य के सीएम हैं। गौरतलब है कि दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा मोदी सरकार के प्रखर आलोचक हैं। वह समय-समय पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं।

Related News